श्रेष्ठ स्वमान के अभ्यास से जीवन की हर परिस्थिति को बदला जा सकता है -राजयोगी डॉ बी के सूरज भाई
जयपुर, राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज राजापार्क सब जोन द्वारा दो दिवसीय गहन अनुभूति योग भट्टी का आयोजन अणुविभा केंद्र जयपुर में किया गया। जयपुर के सैकड़ों भाई बहनों ने योग भट्टी का लाभ लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू के अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ बी के सूरज भाई जी, मोटिवेशनल स्पीकर बी के गीता दीदी एवं ब्रह्माकुमारीज जयपुर सब जॉन इंचार्ज बी के पूनम दीदी व अन्य गणमान्य अतिथि रहे।
डॉ बी के सूरज भाई ने बताया कि मन को चार्ज करने के लिए
सवेरे उठते ही अपने मन को सुंदर अनुभवों से, स्वमान से भरपूर करो, मैं सृष्टि में बहुत-बहुत भाग्यवान हूं, मेरे साथ स्वयं भगवान है इसलिए मेरे साथ सब कुछ अच्छा होगा। साथ ही जीवन में समस्याओं के कारण बताए मोह , ज्यादा सोचना, फिलिंग में आना और निवारण स्वमान का अभ्यास।
गीता दीदी ने बताया कि माताएं बहने अपने बच्चों में आध्यात्म को विकसित करे, जिससे घर परिवार की ऊर्जा बनी रहती है। बच्चों में अच्छे संस्कारों का विकास होता है। और बुरे संस्कारों से बचे रहते है l इस कलियुग के प्रभाव से अपने को और अपने परिवारों को सुरक्षित रखने के लिए एकमात्र उपाय है अध्यात्म को अपनाना।
साथ ही जीवन में विशेष बातों पर अटेंशन दिलाया खुश रहे, पॉजिटिव रहे। सब कुछ चला जाए, खुशी ना जाए। अवगुण ना देखकर, गुणों को देखें।
बी के पूनम दीदी ने बताया कि, जैसे हम शरीर को प्रोटीन, मिनरल्स, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन इन सभी की शरीर में जितनी आवश्यकता है उतना ही शरीर को देते हैं, तभी हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, ऐसे ही हमें मन का भी बैलेंस रखना है l मन में निगेटिव विचार न रख अपने मन में सकारात्मक विचार रखने है।
आज हम भौतिकता में इतना आगे जा रहे हैं, ऐसे ही हमें आत्मा की उन्नति भी करनी है l आध्यात्मिकता को भी अपने जीवन में अपनाना है। जीवन में बैलेंस रखकर के हम अगर चलेंगे तो परमात्मा ब्लेसिंग के अधिकारी बन जाएंगे।
मधुबन बेहद घर से पधारे बी के प्रताप भाई एवं बी के पंकज भाई भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की गई एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति बालिकाओं ने दी। संगीत की रंगारंग प्रस्तुति बी के प्रताप भाई ने दी।



