मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई-घाटकोपर : ब्रह्माकुमारीज सबजोन द्वारा  “सखी मिनीथॉन 2025” का आयोजन

मुंबई-घाटकोपर : ब्रह्माकुमारीज सबजोन द्वारा  “सखी मिनीथॉन 2025” का आयोजन

मुंबई-घाटकोपर, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज, सबजोनने 2 फरवरी को मुंबई के आचार्य अत्रे स्पोर्ट्स ग्राउंड, घाटकोपर में “सखी मिनीथॉन 2025” का आयोजन किया, जो बड़ी सफलता से संपन्न हुआ। “Celebrate, Inspire, Unite: Every Mile is a Milestone” इस थीम के अंतर्गत कार्यक्रम में विभिन्न उम्र की और  पृष्ठभूमि की महिलाओं ने स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और आपसी समभाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई | डॉ. निखिल शासणे – कंसल्टिंग होम्योपैथ और डांस/फिटनेस थेरेपिस्ट द्वारा वार्म-अप सेशन कराया गया | सुबह 7 बजे,  उपस्थित  महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ 4 कि.मी. की दौड़ शुरू हुई |

कार्यक्रम का “फ्लैग ऑफ” राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, प्रसिद्ध स्तंभकार जिनके भारत, नेपाल और यूके के विभिन्न समाचार पत्रों में 8500+ कॉलम्स प्रकाशित हुए है और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक , राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज, घाटकोपर सबजोन की अतिरिक्त निर्देशिका, वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा सरनाईक जी – वेस्टर्न इंडिया एडवोकेट्स एसोसिएशन की सदस्य, 40 वर्षों से बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिसरत, श्री. नितिन अशर – True Value Marketing Service Pvt. Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिकाएं – बी.के नीलिमा (ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबजोन के विक्रोली सेवाकेंद्र की प्रभारी) तथा बी.के सरला ( ब्रह्माकुमारीज घाटकोपर सबजोन  के चेम्बूर सेवाकेंद्र की प्रभारी) की उपस्थिति में संपन्न हुआ |

राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज , घाटकोपर सबजोन की निर्देशिका द्वारा सभी महिलाओं के लिए – सदा संतुष्ट रहने , सभी के लिए शुभकामनाएँ रखने और सदा विजयी बनने के तीन शुभ संकल्प प्रस्तुत किये | उन्होंने सभी महिलाओं को मिनीथॉन के परिणाम से पहले ही विजेता घोषित किया |

आमंत्रित मेहमानों ने भी उपस्थित महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन फ्रीलांसिंग एंकर एवं शिक्षक, सागर अहरवाल द्वारा किया गया। साथ ही, कराटे कोच शशिकांत मोरे द्वारा सेल्फ-डिफेंस का ट्रेनिंग दिया गया |

मिनीथॉन में काजल प्रजापति, आरती खेरडे और मोनिका मोरे, क्रमशः विजेता, प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता के रूप में चयनित हुईं।

इस मिनीथॉन में प्रतिभागियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप (रैंडम ब्लड शुगर / बीपी/ बोन डेंसिटी की जांच, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण) और राजयोग मेडिटेशन शिविर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं के लिए आवश्यक वस्तुओं से भरा एक “गूडी बैग” भी प्रदान किया गया।

लगभग 2500 महिलाओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के साथ-साथ सामुदायिक एकता और समर्थन की भावना को उजागर किया, जिससे वे स्वस्थ और एकजुट भविष्य की ओर प्रेरित हो सके।

https://drive.google.com/file/d/1Z0xC7hm25V0JCQOUprZIpwUB8WLXHe6o/view?usp=gmail

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments