मुंबई, महाराष्ट्र: कोर्टयार्ड मॅरियट हॉटेल में हुए अवॉर्ड समारोह में सुप्रसिद्ध पहलवान गीता फोगाट
ने बी. के. डॉ. त्रिवेणी और बी. के. डॉ. सुवर्णा को पुणे-बाणेर और नागठाने सेवाकेंद्र को राजयोग के प्रचार और प्रसार के लिये
इंडियन स्कूल अवॉर्ड 2025 सेसम्मानित किया।
इस अवसर पर गीता फोगाट को बी. के. डॉ. त्रिवेणी और बी. के. डॉ. सुवर्णा ने संस्था की गतिविधियो से अवगत कराकर उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की।
गीता फोगाट भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान है जिन्होंने पहली बार भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
साथ ही गीता पहली भारतीय महिला पहलवान है जिन्होंने ओलम्पिक में क्वालीफाई किया। उन्होने 2012 में विश्व पहलवानी चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जिता था ।
23 दिसम्बर 2016 को प्रदर्शित हुई हिन्दी भाषी फ़िल्म दंगल इन्हीं पर आधारित है ।
इस अवसर पर बी. के. डॉ. दीपक हरकेउपस्थित थे।









