कोटा,राजस्थान: ब्रह्माकुमारी के शक्ति सरोवर में मुख्यालय से पधारे हुए युवा प्रभाग के कोऑर्डिनेटर एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षक ब्रह्मा कुमार अत्मप्रकाश भाई ,ज्ञान सरोवर से बी..के रोहित भाई बी.के. सनी भाई के सानिध्य में शक्ति सरोवर की बी.के. उर्मिला बहन एवं अन्य बहनों ने मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया।