मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजोधपुर: "द लाइट" ने आर. आई. एफ. एफ. २०२५ में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड...

जोधपुर: “द लाइट” ने आर. आई. एफ. एफ. २०२५ में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड आध्यात्मिक फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता

जोधपुर,राजस्थान: ऐतिहासिक मेहरानगढ़ फोर्ट में आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 के समापन समारोह में ब्रह्मकुमारीज गॉडवुड स्टूडियो द्वारा निर्मित इस प्रेरणादायक फिल्म को ‘सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म’ के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। यह उपलब्धि न केवल आध्यात्मिक सिनेमा की शक्ति को दर्शाती है, बल्कि ‘द लाइट’ के दिव्य संदेश को और भी व्यापक स्तर पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करती है।यह पुरस्कार फिल्म के प्रोड्यूसर बीके हरिलाल भानूशाली ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जोधपुर सेवा केंद्र की प्रभारी बीके शील दीदी, फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर कोऑर्डिनेटर बीके शिखा, बीके मेनू, बीके आकांक्षा, एंकर अर्चना सिंह, अनुष्का सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

फिल्म ‘द लाइट’ महिलाओं के सशक्तिकरण और आध्यात्मिकता के माध्यम से अज्ञानता को दूर करने का संदेश देती है। यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करती है कि आत्म-ज्ञान और आध्यात्मिक जागरूकता से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

फिल्म महोत्सव में जोधपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य गज सिंह जी, वरिष्ठ अभिनेता-निर्देशक अनंत महादेवन, अभिनेता करणवीर बोहरा, पद्मश्री अनवर खान, वरिष्ठ फिल्म समीक्षक अजीत राय, अभिनेता अरविंद वाघेला, अंशुमान झा, फ्रेंच अभिनेत्री मर्लिन बोर्गो, ऑस्ट्रेलियन अभिनेता चार्ल्स थॉमस, जर्मन अभिनेता-निर्देशक राफेल सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मी हस्तियां उपस्थित रहीं।

इस उपलब्धि ने ब्रह्मकुमारीज गॉडवुड स्टूडियो को एक नई पहचान दिलाई और आध्यात्मिक सिनेमा को वैश्विक मंच पर सराहना मिली।

YouTube Video: https://youtu.be/1a7vvNNyPMA

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments