पुणे-बाणेर (महाराष्ट्र): केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के डॉ त्रिवेणी, बी के डॉ दीपक हरके तथा बी के आशा ने स्नेहभरी मुलाकात की । डॉ त्रिवेणी दीदी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल जी को संस्था की गतिविधी यो से अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा ओम् शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम मे 21 से 23 मार्च को आयोजित स्पिरिच्युअल सोल्युशन्स फॉर बिज़नेस कॉन्फरन्स का निमंत्रण दिया तथा प्रॅक्टिकल मेडिटेशन किताब तथा शिवानी बहन की किताब असीम आनंद की ओर भेट की ।





