हाथरस: नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
89

हाथरस, उत्तर प्रदेश: विज्ञान स्नातकोत्ततर महाविदयालय ‚ सरस्वती महाविदयालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ० देवप्रकाश के संयोजकत्व में आयोजित शिविर में प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय श्वि विदयालय के हाथरस आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सरस्वती महाविद्यालय का सात दिवसीय कैंप के पंचम दिवस के उपलक्ष में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने मिलकर कैंपस की साफ सफाई की  व घास कूड़े को हटाया|छात्राओं ने अतिथियों के आने का अच्छा प्रबंध किया|आज का हमारा मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त भारत था|इसके पहले सत्र में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में बीके  शान्ता दीदी, बी०के० दिनेश भाई व  बी०के० वंदना व मनोज कुमार उपस्थित रहे|उन्होंने अपने शब्दों से छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया व बताया कि किस प्रकार आज की युवा पीढ़ी धूम्रपान के कारण अपना जीवन व्यर्थ कर रही है तथा उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव छात्र-छात्राओं के समक्ष सांझा किए| उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताएं जिनमें कुछ निम्न प्रकार है एक बीड़ी का सेवन करने वाले की आयु 6 मिनट कम हो जाती है उन्होंने यह भी बताया कि बीड़ी को शुद्ध हिंदी भाषा में हरी वस्त्र धारिणी धूम्रपान  डांडिका और सिगरेट को सफेद वस्त्र धारिणी धूम्रपान डांडिका कहते हैं| एनएसएस अधिकारी डॉक्टर देव प्रकाश यादव जी ने बताया कि हर एक पदार्थ में नशा है ‚ पहचानकर उससे दूर रहने की आवश्यकता है। बी०के० दिनेश भाई ने एयरोबिक एक्सरसाइज  भी कराया तत्पश्चात बीके  शान्ता बहिन   जी का आगमन होने पर छात्राओं ने पटका पहनाकर उनको सम्मानित किया और उन्होंने आत्मदर्शन‚ परमात्मा दर्शन‚ सृष्टि दर्शन‚ कर्मदर्शन द्वारा आध्यात्मिक प्रेरणा प्रदान की। कुछ उदाहरण के साथ उन्होंने समझाया कि जीवन में पैसे से ज्यादा शांति और संतुष्टि का होना आवश्यक है,तथा बी०के० वंदना बहिन ने सभी छात्र-छात्राओं को नश्े से दूर रहने के लिए  शपथ दिलाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें