सुरत,गुजरात: महाशिवरात्री के अवसर पर रांदेर सेवाकेंद्र आकर आकर केंद्रीय जलशक्ती मंत्री तथा भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील कार्यक्रम मे शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने बाबा के कमरे में जाकर शांति की अनुभूती की । हॉल मे रांदेर सेवाकेंद्र प्रभारी लीला दीदी ने उनका तिलक, तुलसी, शॉल देकर स्वागत किया। दीदी ने उन्हे ईश्वरीय सौगात तथा प्रसाद भी भेंट दिया । बी के दृष्टी ने शिवतांडव नृत्य प्रस्तुत किया। सी आर पाटील जी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर सेवाकेंद्र प्रभारी
लीला दीदी, ग्लोबल बुक ऑफ एक्सलेन्स, इंग्लंड के वाईस प्रेजिडेंट बी के डॉ दीपक हरके उपस्थित थे ।
केंद्रीय जलशक्ती मंत्री तथा भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील जी ने सबको महाशिवरात्री की शुभकामनाये दी तथा संस्था के कार्यो की सराहना की। उनके हाथो से केक कटिंग की गयी। उसके बाद शिव पिता का ध्वज उनके हाथो से लहराया गया । बीके जिगिशाबेन ने आभार व्यक्त किया । रांदेर सेवाकेंद्र द्वारा 89 वे शिवजयंती के अवसर पर 8900 तुलसी के पौधो का वितरण किया । इस को ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड मे शामिल किया गया है । ग्लोबल वर्ल्ड रेकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्य अतिथी केंद्रीय जल शक्ती मंत्री तथा गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटील और ग्लोबल बुक ऑफ एक्सलेन्स, इंग्लंड के वाईस प्रेजिडेंट बी के डॉ दीपक हरके ने सेवाकेंद्र प्रभारी बी के लीला दीदी को प्रदान किया ।








