धूमधाम से हुआ शिवरात्रि का आगाज
वृक्षारोपण के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
मोहम्दाबाद गोहना,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा मोहम्दाबाद गोहना द्वारा शिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन हुआ। नगर के शेखपुरा स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि , आलोक रंजन सिंह, तहसीलदार मोहम्दाबाद गोहना ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को हमें अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने जीवन को खुशहाल बनाने की जरूरत है। इसके लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता “डायमंड” ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभ कामना देते हुए नगर में ऐसी संस्था का होना एक गौरव की बात बताया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, संस्था के क्षेत्रीय मुख्यालय सारनाथ से आई हुए प्रेरक वक्ता बी के तापोशी दीदी ने अपने श्रेष्ठ जीवन की प्रैक्टिकल स्वरूप द्वारा समाज में श्रेष्ठ परिवर्तन लाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि परमात्म अवतरण के यादगार पल शिवरात्रि के पवन अवसर पर हम सभी अपने अंदर के विकारों और बुराइयों को दान कर सच्ची शिवरात्रि मनाएं।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी बी के दीपेंद्र ने महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि यह समय परमात्म पथ पर चलकर अपने जन्मों की श्रेष्ठ भाग्य बनाने का।
स्थानीय शाखा प्रभारी राजयोगिनी बी के गोमा दीदी ने स्थानीय श्रद्धालुओं को शिव परमात्मा के यथार्थ परिचय से अवगत कराते हुए जीवन को दिव्य और सुख शांति संपन्न बनाने की कामना की ।उक्त अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा सुमंत कुमार गुप्ता, सीक्रेट हार्ट स्कूल के प्रबंधक हरिकृष्ण बरनवाल, प्रिंसिपल किरण कृष्ण बरनवाल आदि ने भी अपनी शुभ कामनाएं प्रदान की ।
इसके पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत उद्घाटन किया।मऊ की कुमारी निरुपमा ने सुंदर नृत्य के द्वारा तो बी के पूर्णिमा बहन, बी के रेखा, मंजू बहन आदि ने पुष्प माला, तिलक से स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के पूजा बहन ने तो धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सक्रिय सदस्य समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने किया | संस्था के कार्यकर्ता सुधीर, सेनजीत, अनिल भाई, भागवत, प्रशांत भाई, सरोज बहन, बनारस के गंगाधर भाई, क्षेत्रीय मीडिया एवं पी आर प्रभारी बी के विपिन भाई आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।



