बोईसर- पश्चिम,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विराज प्रोफाइल मैनेजमेंट सेंटर बोईसर पश्चिम सेवा केंद्र में महाशिवरात्रि मनाई गई। इस अवसर पर केक काटा गया और ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी किया गया। विराज ग्रुप के चेयरमैन नीरज कोचर मुख्य अतिथि थे उनके साथ 20 अन्य वरिष्ठ स्टाफ सदस्य भी उपस्थित । विराज ग्रुप के सीएमडी नीरज कोचर ने अपने सभी कंपनी स्टाफ को राजयोग सीखने की सलाह दी, मुंबई से प्रेरक वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा दीदी ने बताया कि कैसे आप राजयोग के माध्यम से अपना हर दिन खुशहाल बना सकते हैं और इस विषय पर चर्चा की।





