बीदर ( शिव शक्ति भवन ),कर्नाटक: दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण इस थीम के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज द्वारा बीवीबी कॉलेज बीदर में कल्पतरुह प्रोजेक्ट तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत 40 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में बी के बहनों ने कॉलेज के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताकर राखी बांधी। इस दौरान बी के पार्वती बहन जी ने पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता तथा समस्त मानव जाति के लिए दया और करुणा भाव मन में भरने की अपील की। हर एक को एक झाड लगाकर एक गुण को अपनाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बीवीबी कॉलेज में कल्पतरुह प्रोजेक्ट तथा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES









