वडोदरा अटलादरा, गुजरात: ब्रह्माकुमारीज द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव पर आयोजित विश्व परिवर्तन ज्ञान महाकुंभ आध्यात्मिक मेले का हुआ भव्य शुभारंभ । वरिष्ठ राजयोगिनी बीके नेहा दीदी ने समझाया महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य । विविधताओं के संगम ने बढ़ाई मेले की शोभा और आकर्षण।
1) राजयोगिनी नेहा दीदी जी (अहमदाबाद मणिनगर सब जोन इंचार्ज)
2) बीके डॉ अरूणदीदी (अटलादरा सेवाकेंद्र संचालिका)
3) बीके पूनमदीदी (अटलादरा सेवाकेंद्र सहसंचालिका)
4) MLA श्री चैतन्य देसाई जी
5) बीके नंदा बहन जी (अहमदाबाद मणिनगर)
6) बीके नंदिनी बहन जी (अहमदाबाद मणिनगर)
7) बीके डॉक्टर दामिनी बहन जी (अहमदाबाद)
8) कॉरपोरेटर संगीता चौकसी जी
के हस्तकमलों द्वारा हुआ 12 ज्योर्तिलिंगम रैली का फ्लैगऑफ
1)राजयोगिनी नेहा दीदी जी (अहमदाबाद मणिनगर सब जोन इंचार्ज)
2)MLA श्री शैलेश सोट्टा जी
3)डिप्टी मेयर श्री चिराग बारोट जी,
4)समस्त परिसर के बिल्डर श्री धवल रूपारेलिया जी,
5)डॉ मेघना जोशी (वडोदरा सांसद जी की युगल)
6)कॉरपोरेटर उमंग ब्रह्मभट्ट जी
के वरदहस्तों से हुआ मेले का शुभारंभ
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अटलादरा सेवाकेंद्र वडोदरा द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि पर्व पर बिल-भाईली कैनाल 30 मीटर रोड लगाए गए विश्वपरिवर्तन ज्ञान महाकुंभ मेले का भव्य शुभारंभ किया गया।
शिव संदेश वाहक 12 ज्योतिर्लिंगों की सुंदर रैली अटलादरा सेवा केंद्र से मेला ग्राउंड तक के लिए रवाना की गई। इसके बाद अतिथियों एवं संस्था के भाई बहनों की उपस्थिति में 12 ज्योर्तिलिंगम प्रस्थापित किए गए और ब्रह्माकुमारीज गुजरात सेवा के 60 वर्ष पूरा होने की हीरक जयंती के शुभ अवसर पर 60 शिव ध्वज लहराए गए।
मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज अहमदाबाद मणिनगर सबजोन निदेशिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी जी ओर अपने मधुर स्वर में आध्यात्मिक गीतों के द्वारा श्रद्धा और प्रभु प्रेम मैं भाव विभोर करने के लिए प्रसिद्ध बीके डॉ दामिनी बहन जी भी अहमदाबाद से संगीत संध्या हेतु पधारी।
मेले में विशेष आकर्षण के रूप में
4 फुट ऊंचे चार लाख हीरे से जड़े हुए विशाल शिवलिंग
12 ज्योतिर्लिंग
गोमती चक्र से बने कलात्मक शिवलिंग
सतयुगी झलक के साथ श्री लक्ष्मी नारायण और राधे कृष्ण
देवियों की मनमोहक चैतन्य झांकियों
बाबा अमरनाथ गुफ़ा
विशाल भारत का नक्शा बनाकर पूरे भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंगों को प्रदर्शित किया गया है
माइंड स्पा एंड काउंसलिंग स्टॉल
परमात्म अनुभूति कक्ष नाम का मिनी थिएटर
वैल्यू गेम पर प्रदर्शनी
फिट एंड फाइन नाम से हेल्थ स्टॉल
शिक्षा में नई दिशा और व्यसन मुक्ति
राजयोग प्रदर्शनी
इस विशेष आकर्षण का सभी ने भरपूर लाभ लिया |
बीके नेहा दीदी जी ने मंच से सभी को महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक अर्थ समझाया और कहा कि परमात्मा के आगे अपने विकारों का दान करना ही वास्तव में सच्चे रूप में शिव को अक और धतूरा अर्पण करना है और मनोवृतियों को बदलकर शुद्ध बनाना और जीवन में जागरूकता लाना ही सच्चा शिवरात्रि का व्रत और रात्रि जागरण है।
इसके बाद सभी सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम के लिए अपनी-अपनी शुभकामनाएं अर्पित की और पूरे मेले का भ्रमण किया और संगीत संध्या में बीके डॉक्टर दामिनी जी के मधुर आध्यात्मिक गीतों ने सबके मन को मोह लिया।
इस प्रकार 26 तारीख तक चलने वाले इस आध्यात्मिक मेले का लाभ सभी लोग ले सकते हैं जिसके लिए अटलादरा सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरूणा बहन जी ने अधिक से अधिक संख्या में सभी नगर वासियों को परिवार सहित मेले में आने का आमंत्रण दिया।








