नई दिल्ली : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 89th शिवजयंती त्रिमूर्ति शिव जयंती पर सेवा केंद्र तिलक नगर स्थित सनातन धर्म सात मंजिला मंदिर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्र्म आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्या वक्ता के रूप में राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी (जेवर ), शुभ आशीष वचनो द्वारा हरी नगर सब्ज़ोंन इंचार्ज राजयोगिनी शुक्ला दीदी, तिलक नगर मार्किट के एसोसिएशन, मंदिर के चेयरमैन भ्राता सुरेश मल्लिक , डायरेक्टर (स्टार लैब) डॉ समीर ,बी के नेहा, बी के सारिका, बी के प्रतिभा उपस्थित थे।



