मरोली,गुजरात : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री दिलीप भाई रायका (प्रमुख नवसारी क्रय विक्रय सहकारी संघ, प्रमुख मरोली सहकारी मंडली) तथा श्री भरत भाई पटेल (गायत्री परिवार प्रतिनिधि मरोली) मुख्य मेहमान के रूप में उपस्थित रहे ।
बी के मुकेश बहन ने तिलक द्वारा स्वागत करके परमात्मा शिव का परिचय देते हुए शिवरात्रि के महापर्व का आध्यात्मिक रहस्य सभी को समझाया।
इस सृष्टि चक्र के अंदर वर्तमान संगमयुग के समय परमात्मा शिव द्वारा प्रदत्त ज्ञान स्नान कर, आत्मा की मुक्ति और जीवनमुक्ति के लिए उस मुक्तेश्वर शिवपिता से योगयुक्त बनने की अपील की।
केक कटिंग कर शिवजयंती की खुशी को सर्व के साथ सांझा किया।
तत्पश्चात सभी मेहमानो तथा स्थानीय अग्रगण्य लोगों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया ।
शिव बाबा के सुमधुर गीतों से गुंजित भावपूर्ण वातावरण में श्री दिलीप भाई रायका तथा श्री भरत भाई पटेल ने परमात्मा शिव को फूल-हार अर्पण कर शिवध्वज लहराया।
हर्षोल्लास के साथ परमात्मा शिव की मंगल आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।








‘शिवजयंती सप्ताह’ के अंतर्गत ‘मांगरोल’ गांव के प्रख्यात शिव मंदिर में भक्तों को संदेश देने के लिए आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l
जिसका उद्घाटन भ्राता शिरीन भाई पटेल (शिव युवक मंडल) और कुणाल पटेल ने दीप प्रज्जवलित करके किया तथा रुचि पूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हर प्रकार के सहकार के लिए तत्परता जताई ।
हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रदर्शनी के माध्यम से परमात्मा शिव का सत्य परिचय जाना BK सेवाधारी भाई बहनों ने गाइड के रूप में सेवाएं प्रदान की तथा शिव संदेश के पर्चे बांटे गए।






