गुरुग्राम,हरियाणा: सेक्टर 63 ए द्वारा 89वीं त्रिमूर्ति शिवजयन्ती के उपलक्ष में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा का आरम्भ सैक्टर 63 ए सेवाकेंद्र से हुआ जिसका उदघाटन चंद्रेश दायमा ( क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी) साथ में सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र. कु सुदेश बहन ने किया। इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा शिवलिंग की झांकी, बाबा का झण्डा, और स्लोगन बोर्ड । यह यात्रा 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सैक्टर 63 ए गुरुग्राम के कई गांव और उल्लवास मंडी सैक्टर 62 से होती हुई सेवाकेंद्र पर सम्पन्न हुई। पर्चो के द्वारा हजारों लोगों को बाबा का परिचय मिला। इस शोभा यात्रा में भारत सरकार द्वारा चलाए गए “नशा मुक्त भारत अभियान” को शामिल किया गया जिसमें सभी ने व्यसन को छोड़ने का संकल्प किया। अन्त में सभी को ब्रह्मIभोजन करवाया गया।



