दुल्लहपुर,उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ मऊ के तत्वावधान में रविवार को नगर में एक शांति यात्रा के साथ राजयोग उप सेवाकेंद्र का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
सदर मऊ के पुरानी तहसील स्थित ब्रह्माकुमारीज़ मऊ जिला मुख्यालय प्रभारी राजयोगिनी ब्र कु विमला दीदी के नेतृत्व और संस्था के मुख्यालय से आए हुए राजयोगी ब्र कु अमरजीत भाई, विसर्जन भाई व रणजीत चौहान भाई के सौजन्य से दुल्लहपुर देवा मार्ग स्थित मां शारदा ज्वेलर्स एंड वर्तन भंडार के सामने पंकज वर्मा के नव निर्मित भवन पर राजयोग उप सेवाकेंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मऊ जिला के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष अजय जायसवाल, फतेहपुर ग्राम के प्रधान राजेंद्र कनौजिया, रामधारी चौहान महाविद्यालय, खिरियाबस्ती, मऊ के प्रबंधक प्रतिनिधि सूर्यकांतेश चौहान, आदि ने मोहम्दाबाद गोहना स्थित ब्रह्माकुमारीज शाखा प्रभारी राजयोगिनी ब्र कु गोमा दीदी, चिरैयाकोट प्रभारी ब्र कु गीता दीदी, मधुबन से ब्र कु रीता, घोसी से ब्र कु आरती, सोनी, मऊ से ब्र कु पूनम, ब्र कु पूजा, ब्र कु पूर्णिमा, सादात से ब्र कु संजू व प्रीति, बनारस क्षेत्रीय मुख्यालय से ब्र कु विपिन, अजीत, गंगाधर व सूरज आदि भाई बहनों के साथ इस उप सेवाकेंद्र का रिबन काटने के साथ, दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया।
इसके पूर्व संस्था के सदस्यों ने नगर में शांति यात्रा भी निकालने के साथ परमात्मा शिव का ध्वज फहराकर सभी को शिवरात्री की बधाईयां भी दी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के साथ दीदियों ने नगर में संस्था की शाखा संचालन के लिए सभी को बधाई देते हुए यहां आकर नि:शुल्क रूप में दी जाने वाली आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा से लाभ लेकर जीवन को सुख शांतिमय व खुशहाल बनाने की अपील की। उक्त अवसर पर मऊ के सुप्रसिद्द आर्टिस्ट योगेश रतन चक्रवाल, जितेंद्र सिंह, पंकज, मंजू राय, प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता विवेकानंद भाई, राजनाथ भाई, प्रेमसागर आदि उपस्थित रहे।
स्थानीय उप शाखा का संचालन ब्र कु आरती बहन के नेतृत्व में होगा जहां प्रातः 8 बजे से दिन में 1 बजे तक व सायंकाल 4 से 7 बजे तक आकर श्रद्धालुजन लाभ ले सकेंगे।
