त्योहारों में श्रेष्ठ महाशिवरात्रि – ब्रह्माकुमारीज़
विपरीत स्वभाव होते हुए भी सबके संस्कारों को मिलाकर चलने से ही परिवार में खुशहाली होगी – ब्रह्माकुमारीज़
छतरपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा पेप्टेक टाउन सेक्टर 2 में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के प्रांगण में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी ने परमात्म स्मृति में दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण के पश्चात शिव भोलेनाथ पर पुष्पमाला अर्पण की तत्पश्चात सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ल्ड ड्रामा पर हर एक एक्टर का अपना अपना एक्ट है एक ना मिले दूसरे से इसलिए जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकार कर उसके साथ व्यवहार में आए। विपरीत स्वभाव होते हुए भी हम सबके संस्कारों को मिलाकर चलें क्योंकि हमारी भारतीय संस्कृति विविधता में एकता की परिचायक है। परमात्मा पिता एकमत,एक राज्य, एक भाषा, एक दैवीय कुल, एक मर्यादा, वाला राज्य स्थापित करने आए हैं जिसको सतयुग कहते हैं। इसलिए अलग-अलग होते हुए भी सबके साथ संस्कार मिलन की रास करना जिससे ही हमारा परिवार श्रेष्ठ बनेगा और ऐसे श्रेष्ठ परिवार से सुंदर श्रेष्ठ समाज की स्थापना होगी।
इस अवसर पर उपस्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एचपी अग्रवाल ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ब्रह्माकुमारीज़ में आकर हमेशा खुद को चार्ज अनुभव करता हूं और जो भी यहां शिक्षाएं दी जाती हैं उसका अनुसरण करने की बात कही। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.कपिल खुराना ने अपने उद्बोधन में सभी को राजयोग सीखने के लिए आवाहन किया और बताया कि राजयोग द्वारा हमारी आंतरिक शक्तियों का विकास होता है जिससे हमारे जीवन में मूल्यों की जागृति होती है जो हमारी खुशी और सकारात्मकता का आधार बनती है।
विश्वनाथ सेवा केंद्र प्रभारी बीके रमा दीदी ने सर्वप्रथम परमात्मा शिव एवं मंचासीन अतिथियों एवं सभा में उपस्थित सभी का शब्दों द्वारा स्वागत किया और और पेप्टेक टाउन में चल रहे सेवाकेंद्र में राजयोग शिविर में आने के लिए सभी को आमंत्रित किया।
बीके रीना ने सबको स्वयं की पहचान अर्थात आत्मिक स्वरूप की स्मृति दिलाई तत्पश्चात बीके कल्पना ने शिव परमपिता परमात्मा का परिचय देकर प्रतिदिन स्वयं के लिए समय रूपी एक घंटा निकालकर अपनी आध्यात्मिक उन्नति करने की बात कही।
बीके कमला दीदी ने खुश रहने के टिप्स बताए तत्पश्चात परमात्मा का परिचय नामक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, श्री राम चतुर्वेदी, ग्रजेश मिश्रा, नेहा चतुर्वेदी सहित कॉलोनी से सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











