मोतिहारी,बिहार। पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत कला महाविद्यालय द्वारा नगर भवन मे आयोजित वार्षिक समारोह का उद्घाटन पूर्व कुलपति डॉक्टर रवींद्र कुमार रवि ,बीके मीना ,दूरदर्शन कलाकार चमेली पाणडेय,डॉक्टर मंजरी वर्मा ने,दीप प्रज्वलित कर किया। कालेज के प्राचार्य शैलेन्द्र सिन्हा ने बीके मीना को ईश्वरीय सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया।






