नई दिल्ली- पंजाबी बाग: ब्रह्मा कुमारीज सहज राजयोग शिक्षण केन्द्र में 89 त्रिमूर्ति शिव जयंती का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यकम श्रेत्र निगम पार्षद सुमन त्यागी जी उपस्थित हुए जिन्होंने कहा कि शिव अनादि है अनंत है इसका ध्यान करके हम कही अनुभूतियां कर सकते है सभा में शामिल सभी सदस्यों को अपनी शुभ कामनाएं दी। केन्द्र की निर्देशिका बीके कोकिला दीदी ने शिवरात्रि की आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा कि शिव सर्व आत्माओं का पिता है, गति सद्गति दाता है । उन्होंने कहा कि खुश रहना है खुश रखना है और सबको खुशी बांटनी है। शिव बाबा को भोग लगाकर प्रभु प्रसाद भी बांटा गया।
