मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रसटाना : स्वराधना ग्रुप द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में वॉकथॉन एवं...

सटाना : स्वराधना ग्रुप द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में वॉकथॉन एवं योगिनी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सटाना, महाराष्ट्र। स्वराधना ग्रुप द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में वॉकथॉन एवं योगिनी पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी अंजुलता बहन को आमंत्रित किया गया, साथ में सोनू बहन एवं मालेगांव की यूपी कमिश्नर हेमलता दगड़े भी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में स्वराधना ग्रुप की प्रमुख मैडम कीर्ति बांगड़िया, डॉ विद्या सोनोने उपस्थित रहीं। पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया गया, शॉल भेंट की गई तथा बहनों के हाथों से पुरस्कार वितरित किए गए। बीके अंजुलता बहन ने सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा महिलाओं को ईश्वर पिता शिव एवं महान ब्रह्मा बाबा ने सर्वोच्च सम्मान दिया। महिलाओं घर गृहस्थ की देखभाल करते हुए समाज सेवा में संतुलन बनाए रखने तथा अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति प्राप्त करने की ऐसी प्रेरणा दी । अंत में ईश्वरीय उपहार एवं प्रसाद भेंट किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments