नामली-मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीजसेवा केंद्र पर शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करते हुए सेवा केंद्र संचालिका पार्वती दीदी,कॉलेज प्रिंसिपल बहन प्रतिभा बैरागी, वार्ड पार्षद बहन चंदा सोनावा,हाई कोर्ट एडवोकेट भ्राता मुकेश तलवाडिया जी, रतलाम सेवाकेंद्र संचालिका मनोरमा दीदी, बड़नगर सेवाकेंद्र संचालिका नीलम दीदी, आरती बहन एवं बीके महेंद्र चौरसिया ।

नामली में शिव जयंती महोत्सव पर प्यारे बाबा का झंडा फहराते हुए अतिथि भ्राता मुकेश तलवाडिया जी हाईकोर्ट एडवोकेट,कॉलेज प्रिंसिपल बहन प्रतिभा बैरागी जी, वार्ड पार्षद बहन चंदा सोनावा जी, रतलाम सेवा केंद्र संचालिका मनोरमा दीदी, नामली सेवा केंद्र संचालिका पार्वती दीदी ,बड़नगर सेवा केंद्र संचालिका नीलम दीदी एवं समस्त भाई बहने बाबा के झंडे के नीचे प्रतिज्ञा करते हुए ।




