मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशबिजनौर : नई बस्ती में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

बिजनौर : नई बस्ती में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

स्वयं और स्वयंभू को जानने के लिए करना होगा पुरूषार्थ”

– बिजनौर के सिविल लाइन स्थित नई बस्ती में “शिव बाबा” के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

बीके गोमती अग्रवाल परिवार ने भवन बनाकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को समर्पित किया

बिजनौर,उत्तर प्रदेश।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिजनौर में नवनिर्मित भवन का बुधवार, 05 मार्च 2025 को भव्यता उद्घाटन हो गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ध्वजारोहरण किया गया। और, केक काटकर परमपिता शिव बाबा की जयंती भी मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि खुद को पहचानने के बाद ही हम परमात्मा शिव बाबा को जान सकते हैं। और, इसके लिए हमें पुरूषार्थ करने की जरूरत है। 

सिविल लाइन के बी-14 मोहल्ला नई बस्ती में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी के सेंटर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि इंदिरा सिंह अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बिजनौर ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों ने लोक कल्याण में अपना जीवन समर्पित किया है। ये बहनें समर्पित होकर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं। बहनें अपनेे ज्ञान रूपी प्रकाश से लोगों के अंधकारमय जीवन को रोशन कर रही हैं। वहीं, पानीपत से आए बी.के भारत भूषण डायरेक्टर जी.एम.आर.सी. ने ब्रह्माकुमारी सेंटर के लिए नवनिर्मित भवन को समर्पित करने वाले अग्रवाल परिवार की प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हुए गाते हैं कि “तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा…” लेकिन जब परमात्मा को कुछ अर्पण, अथवा समर्पण करने की बात आती हैं, तो उनकी हालत ऐसी हो जाती है कि “तेरा तुझको अर्पण करूं तो दिल धड़कत मेरा…”। ऐसे दौर में बहन गोमती अग्रवाल के परिवार ने नवनिर्मित भवन बनाकर ब्रह्माकुमारी सेंटर के लिए निशुल्क और निस्वार्थ भाव से समर्पित करके दिखा दिया है कि शिव बाबा ऐसे महान कार्यों के लिए खास लोगों को ही निमित बनाता है। 

बीके भारत भूषण भाई ने बिजनौर वासियों से आह्वान किया है कि स्वयं और स्वयंभू शिव बाबा को जानने और पहचाने के लिए वे अधिक से अधिक संख्या में ब्रह्मा बाबा के इस सेंटर का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। सहजता ही जीवन को सुंदर बनाताी है। “क्षमा, कृपया और शुक्रिया” ये शब्द ऐसे हैं, जिनमें बहुत ताकत होती है। जीवन में इनका प्रयोग करने से जीवन सहज, सुंदर और सरल बनकर उच्च कोटि का हो जाता है। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पानीपत सबजोन इंचार्ज बी.के. सरला दीदी ने कहा कि ज्ञान को सिर्फ सुनना ही नहीं, बल्कि उसे जीवन में अपनाना होता है। तब ही हम खुद और परमात्मा शिव को पहचान सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिव बाबा सत युग की स्थापना करने आया है, इसलिए हमें खुद को बाबा के इस कार्य का हिस्सा बनाना है। गोमती अग्रवाल बहन ने लोक कल्याण के लिए ही नवनिर्मित भवन ब्रह्माकुमारी सेंटर को समर्पित किया है, लेकिन यह कार्य तभी सफल होगा, जब बाबा के बच्चे इस सेंटर की सेवा का लाभ उठाते हुए बाबा की याद में चलेंगे। 

गोमती अग्रवाल के संचालन में संपन्न हुए समारोह को कार्यक्रम की संयोजक बीके सुरेश दीदी, बीके अनीता दीदी, बीके जगपाल सिंह राजयोगी*कोआर्डिनेटर ज्यूरिष्ट विंग उत्तरी भारत *वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चिकित्सक डा. बीरबल सिंह, रघुवीर विश्नोई भाई, इन्दू बहन, पानीपत से सुनीता दीदी, तराबड़ी से सुदेश दीदी, अंबाला से शिवानी दीदी, शुक्रताल से प्रवेश दीदी, ममता बहन, रेशमा दीदी, इसराना दीदी, स्वाति बहन आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। समारोह के अंत में ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद केक काटकर परमपिता शिव बाबा की जयंती भी मनाई गई। इस मौके पर शिव बाबा के गीतों पर बाई-बहन खुशी से झूमते दिखाई दिए। 

समारोह के आखिरी में निर्विकार अग्रवाल, डा. गोमती अग्रवाल, पुरूरवा अग्रवाल, अपूर्वा अग्रवाल और सुयशा अग्रवाल आदि सहित समस्त अग्रवाल परिवार को पटका एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने अग्रवाल परिवार के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद भी दिया। उद्घाटन समारोह के बाद बी.के भारत भूषण एवं बी.के. सरला दीदी ने शिव बाबा की सेवा के लिए बने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। इस मौके पर अनुपम विहार, नई बस्ती बिजनौर के सेंटर के भाई बहनों अनुज भाई आदि के अलावा किरतपुर, हल्दौर, पानीपत, तराबड़ी, अंबाला और शुक्रताल आदि से आई बहनें-भाई सहित काफी संख्या में स्थानीय लाोग भी मौजूद रहे। समारोह में आए सभी अतिथियों एवं भाई-बहनों के लिए अग्रवाल परिवार की ओर से ब्रह्मा भोज की सेवा भी की गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments