सटाना महाराष्ट्र। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केपीएम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पदग्रहण सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी अंजुलता बहन को आमंत्रित किया। बीके सोनू बहन के साथ केपीएम के संस्थापक अध्यक्ष सुनील परदेसी मौजूद रहे। तालुका अध्यक्ष के रूप में वैशाली सोनोने का पदग्रहण कायक्रम था । जिसमें बीके बहनों ने कई महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और बच्चों के नृत्य से हुई। बीके बहनों को सम्मानित किया गया। वात्सल्य हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल सोनोने और सुष्मिता सोनोने और शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।



