दिल्ली, कृष्णा नगर: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवा केंद्र की सेवा प्रभावित बी के अनु दीदी के नेतृत्व में सेवा केंद्र की बहनों ने कंस्ट्रक्शन लेबर को प्रदर्शनी द्वारा सन्देश दिया गया।
राजेश गुजराल की जो एक आर्किटेक्ट है उन्होंने अपने सारे construction लेबर्स को शिव बाबा का परिचय देने का संकल्प किया अपने इस संकल्प के चलते उन्होंने अपने घर में शिवरात्रि की चित्र प्रदर्शनी की सेवा करवाई जिसमें उन्होंने अपने सारे लेबर्स को बाबा का परिचय दिलवाया सभी ने बहुत ही ध्यानपूर्वक चित्र प्रदर्शनी सुनी और 7 दिवसीय कोर्स करने की अपनी राय भी बताई।


