मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशइगलास: मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता

इगलास: मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहभागिता

नारी सृष्टि का केन्द्र बिन्दु है‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न होगी ़  प्रो० पी०के० दशोरा कुलपति मंगलायतन विश्वविदयालय 
अपनी विश्वेषताओं के कारण भारत में मातृशक्ति पूज्यनीय है – हेमलता दीदी

इगलास‚ अलीगढ‚उत्तर प्रदेश : प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय की ओर से बी़के़ हेमलता दीदी ने मंगलायतन विश्वविदयालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा‚ बी०के० हेमलता दीदी‚ ने माँ सरस्वती के आगे  दीप प्रज्जवलित कर किया। 

अपने सम्बोधन में कुलपति प्रो० पी०के० दशोरा ने कहा कि महिलायें समाज की केन्द्र बिन्दु हैं‚ वह न तो कभी अबला थी‚ न है और न ही भविष्य में हाेगी।

इस अवसर पर डीन अकेडमिक प्रो० राजीव शर्मा‚ डीन प्रो० रविकान्त‚ सहनदिेशिका प्रियंका अग्रवाल‚ राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की उपप्रधानाचार्य आरती वर्मा‚ प्रो० मनीषा शर्मा‚ आरती शर्मा‚ डॉ० पूनम रानी‚ प्रो० आर०के० शर्मा‚ प्रो० प्रमोद कुमार‚ प्रो० अनुराग प्रो० सिद्धार्थ जैन‚ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत‚ डॉ० जितेनद्र यादव‚ डॉ० रोबिन सहित अनेक प्रवक्तागण तथा गणमान्यजन उपस्थ्‍थति थे। संचालन डॉ० स्वाती अग्रवाल ने किया। आभार डॉ० पूनम रानी ने किया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments