स्वर्णिम भारत, दिव्य दर्शन आध्यात्मिक मेले का उद्घाटन

0
87

मुंबई-गमदेव,महाराष्ट्र: भव्य आध्यात्मिक मेले का उद्घाटन – स्वर्णिम भारत, दिव्य दर्शन आध्यात्मिक मेला , माधवबग, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, भुलेश्वर में हुआ।  इसका उद्घाटन श्री मंगल प्रभात लोढा ( मिनिस्टर – स्किल डेवलपमेंट एंड एंट्रेप्रेंयूशिप, महाराष्ट्र) और श्री अतुल शाहजी ( नगरसेवक, भूलेश्वर) द्वारा हुआ ।  

माननीय मेहमानों ने अपने आशीर्वाद दिए और अपने उदार विचार व्यक्त किए कि यह आध्यात्मिक संदेश फैलाने का एक बहुत ही रचनात्मक तरीका है जिससे  आध्यात्मिकता और ध्यान के साथ साथ जीवन मूल्यों को सीख सकते हैं।  उन्होंने आगे सराहना की कि ब्रह्मा कुमारियों को मुंबई के सभी हिस्सों में ऐसे आध्यात्मिक मेलों का आयोजन जारी रखना चाहिए ताकि सभी को लाभ हो सके।  और भी उपस्थित थे वर्षा विलास, नशाबंदी मंडल महाराष्ट्र, मंजुबेन – ट्रस्टी माधवबाग और बी. के. निकुंज, मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारीज़।

6 मार्च से 13 मार्च तक माधवबाग, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, भूलेश्वर में “स्वर्णिम भारत दिव्य दर्शन- आध्यात्मिक मेले” का आयोजन किया जा रहा हैं।  उसका समय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 4 बजे से 10 बजे तकयह आयोजन भारत के आनेवाले स्वर्ण युग – सतयुग को दिखाने के लिए निर्धारित है और वर्तमान समय के वैश्विक समस्याओं, व्यसनों और तनावों से मुक्ति पाने के आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का महत्व दर्शाया जाएगा। साथ ही साथ मेले में देखने के लिए कई उल्लेखनीय आकर्षण हैं जैसे की माइंड स्पा, 27 फीट का कुम्भकरण, जीवन मूल्यों पर आधारित एक्टिविटीज और लाइव मैडिटेशन म्यूजिक।

इस मेले में में कई कांफ्रेंस भी शामिल हैं जो इस प्रकार हैं:-

Businessmen and Professionals – 9th March 2025, 5:30 to 7:30pm by Prof. EV Gireesh.

Rajyoga Shivir – 9th and 10th March 2025, 7:00 to 8:00am by BK Dr. Sachin Parab

 Lecture series on Bhagwat Geeta -11th, 12th, 13th March 2025, 5:00 to 7:30pm by Rajyogini BK Usha, Mount Abu.

Medical conference- 9th March, 9:00am to 1:00pm Speakers – Dr. Ashok Mehta, BK Shreya, BK Dr. Sachin Parab, Dr. Girish Patel

Jurists and Tax Professionals conference -10th March,  6:00pm to 7:30pm. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें