संकल्प शक्ति एवं तनाव मुक्त प्रबंधन का राष्ट्रीय कार्यक्रम समाधान रीवा में आयोजित ।
मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी नेमुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का किया वर्चुअली शुभारंभ।
ब्रह्मा कुमार आदरणीय सूरज भाई जी ने मुख्य वक्ता के रूप में वर्चुअल 01 घंटे से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों को जीवन जीने की कला और तनाव प्रबंधन पर और प्रशासनिक पारदर्शिता पर पर प्रकाश डाला और राजयोग मेडिटेशन भी कराया।
रीवा,मध्य प्रदेश। रीवा संभाग के संभाग आयुक्त, आईजी, डीआईजी, 6 जिलों के (रीवा , सीधी, सिंगरौली सतना, मैहर , मऊगंज) के समस्त कलेक्टर्स, एसपी, अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी ,डीएसपी एसडीएम समेत समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन वर्चुअलरूप से इस कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बीएस जामोद रीवा संभाग के संभाग आयुक्त उपस्थित रहे, कार्यक्रम में राजयोग शक्ति की परम विदुषी आदरणीय राज योगिनी बीके निर्मला दीदी जी आशीर्वचन देने हेतु उपस्थित रहे। समस्त कलेक्टर्स एसपी संभाग आयुक्त रीवा आईजी समेत श्री प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए संकल्प शक्ति के अंतरराष्ट्रीय प्रखर वक्ता राज योगी ब्रह्मा कुमार सूरज भाई जी अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान को 01 घंटे से अधिक वर्चुअल रूप से सुना और प्रश्न उत्तर भी किया गया जिसे राजयोगी सूरज भाई जी ने सहजता पूर्वक प्रश्नों का उत्तर देते हुए सभी को संतुष्ट किया। इस कार्यक्रम को वर्चुअल डेढ़ घंटे तक संबोधन को रीवा संभाग समेत पूरे प्रदेश और देश के कई अन्य राज्यों व शहरों से हजारों जनमानस राज योगी आदरणीय बीके सूरज भाई को वर्चुअल सुना। इसी के साथ राजयोगी आदरणीय बीके सूरज भाई ने रीवा संभाग के संभाग आयुक्त को पूरे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को लेकर की माउंट आबू विजिट करने का हार्दिक आमंत्रण दिया जिसे संभाग आयुक्त रीवा ने माउंट आबू पधारने का आश्वासन भी सूरज भाई जी को दिया।
इस कार्यक्रम में प्रश्न उत्तर सत्र का संचालन वरिष्ठ राजयोगी आदरणीय बीके रूपेशभाई जी ने बहुत ही सहजता, सरलता और सुरुचि पूर्ण ढंग से किया।कार्यक्रम के अंत में राजयोगी *बीके सूरज भाई जी ने संभाग आयुक्त रेवा को धन्यवाद देते हुए कहा कि संभाग रीवा श्री बी एस जामोद ने बहुत ही सरलता, सहजता पूर्वक सफलतापूर्वक ऐसा प्रथम कार्यक्रम पूरे देश में किया है, जो वर्चुअली पूरे प्रशासनिक अधिकारियों को तनाव मुक्त प्रबंधन और समाधान हेतु कार्यक्रम कराने हेतु उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।


