फिरोजपुर सिटी,पंजाब: ब्रह्मा कुमारी आश्रम की तरफ से सेंट्रल जेल में बीके डिंपल बहन, दीपाली बहन, जगदीश भाई, डॉ राजकुमार द्वारा सभी कैदियों को बीती बातों से कुछ सीख जीवन में कुछ अच्छा करने की शिक्षा दी गई। वहां मुख्य मेहमान अनुराधा जी, चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट कम सेक्रेट्री, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी फिरोजपुर। इस अवसर पर परमात्मा का परिचय भी दिया गया।


