मुख पृष्ठराज्यगुजरातवलसाड़: आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण हेतु ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय...

वलसाड़: आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण हेतु ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

वलसाड़,गुजरात:  आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण हेतु, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में महिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

यह कार्यक्रम अब्रामा (वलसाड) में स्थित ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रणभूमि तथा डिवाइन योगासना मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ने मिलकर “अस्मिता” विमेंस योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया ।  

इस कार्यक्रम की शुरुआत हमारे सम्मानित अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके बाद दीपक प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। शुरुआत में हमारे हुनहार प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी योग क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए अलग अलग मनमोहक नृत्य प्रदर्शन किया। इसके पश्चात प्रतियोगिता को विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित किया गया, जिससे प्रत्येक प्रतिभागी अपने समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके।

सुबह की तीव्र प्रतिस्पर्धा के बाद, सभी प्रतिभागी और अतिथि भोजन के लिए एकत्रित हुए। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से समानित तथा प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ हुआ।

हम अपने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– सम्मानित अतिथियों का स्वागत

– दीप प्रज्वलन 

– योग नृत्य प्रदर्शन

– विभिन्न आयु वर्गों में योग प्रतियोगिता

– पदक और प्रतिभागी प्रमाण पत्र का वितरण

मुख्य अतिथिगण

१) बी.के. रंजनबेन: (सूरत–वलसाड़) सबजोन इंचार्ज

२) बी.के. संगीताबेन: अब्रामा(वलसाड) सेंटर इंचार्ज

३) तनुजाबेन आर्य : राज्य प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति,गुजरात

४) आर. वी. चूड़ासमा : पुलिस सब–इंस्पेक्टर (वलसाड)

५) प्रीतीबेन पांडे        : साउथ जोन को–ऑर्ड्रिनेटर, गुजरात राज्य योग बोर्ड

७) वकील श्री केयूरभाई पटेल: प्रमुख, श्री रणभूमि तथा श्री साईं चेरिटेबल ट्रस्ट कापरी 

८) निलेश कोसिया: फाउंडर एंड टेक्निकल डायरेक्टर, डिवाइन मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी

९) श्री बी.जी. पोपट: न्यायधीश तथा कानून सेवा समिति के जिला अध्यक्ष

जज पैनलिस्ट:

१) राधाबेन जोशी

२) सोनलबेन पटेल

३) मयंक टंडेल 

अंत में बी.के संगीताबेन, श्री केयूरभाई पटेल तथा श्री निलेश कोसिया जी ने सभी आयोजकों, महिला प्रतिस्पर्धियों, आमंत्रित मेहमानों तथा निर्णायक जजेस का आभार व्यक्त किया। 

हम भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आशा करते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments