मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़राजनांदगांव: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महापौर एवं पार्षदों को सम्मानित किया गया

राजनांदगांव: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महापौर एवं पार्षदों को सम्मानित किया गया

राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़: जब हमें कोई जिम्मेवारी दी जाती है तो उसे कुशलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए आध्यात्मिक शक्ति को जीवन में अवश्य अपनाना चाहिए । क्योंकि कर्तव्य पूर्ति के मार्ग में कई बाधाएं आती है लोग आपकी सराहना भी करेंगे तो आपकी आलोचना भी करेंगे  इन सब बातों को सहन करने की शक्ति आध्यात्मिकता से आती है इसके लिए अपने जीवन में प्रतिदिन24 घंटे में से कम से कम 1 घंटा मेडिटेशन के लिए अवश्य देना चाहिए । उक्त उदगार ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्ञान मानसरोवर राजनांदगांव द्वारा 23मार्च रविवार को आयोजित  नगर के नवनिर्वाचित महापौर अध्यक्ष एवं पार्षदों का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में  व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि पहले हम स्वराज्य अधिकारी बने फिर हम विश्व राज्य अधिकारी बन सकते है । इसके लिए हमें परमात्मा शिव के द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए। स्वयं को आत्मा समझ परमात्मा शिव को याद करना ही राजयोग है । अंत में दीदी जी ने सबको राजयोग की गहन अनुभूति भी कराई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महापौर भ्राता मधुसूदन यादव जी विशिष्ट अतिथि भ्राता हफिज खान जी , डू रेंद्र साहू ,शैंकी बग्गा सहित समस्त पार्षदों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया । सद् भावना दीप प्रज्वलित कर सबकी खुशहाली के लिए मंगल कामना किये । विशिष्ट अतिथि भ्राता हफिज खान जी इस सुंदर आयोजन के लिए ब्रह्मकुमारीज़ संस्थान का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्था जब गुड़ाखू लाइन में थी तब से मैं यहां आ रहा हूं इस संस्था के द्वारा मुझे बहुत सम्मान मिला । निस्वार्थ भाव से सभी वर्ग का सेवा करने वाले इस संस्था  की जितनी तारीफ की जाए कम है । मुख्य अतिथि के आसंदी से महापौर भ्राता मधुसूदन यादव जी ने कहा कि मैं और पूरे 51 पार्षद पुष्पा दीदी जी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलते हुए पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे । उन्होंने कहा कि आज जो पार्षद जीतकर आए है वो विनम्रता से जनता की सेवा करे कभी अपने पद का घमंड न करे क्योंकि अभी तो वो जीत गए लेकिन अगली बार आप अपने कार्य तथा जनता के विश्वास से जीतेंगे । पार्षद न्यामत हुड्डा ने संस्था के निःस्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा की । नन्हीं कुमारी रूही भोजवानी ने बहुत सुंदर स्वागत नृत्य  तथा ब्रह्माकुमारी सोनल बहन से   स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का सरस मंच संचालन ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने किया तथा ब्रह्माकुमार मुरलीधर सोमानी भाई  ने आभार व्यक्त किया। इस गरियामय समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भशीन ,नरेन्द्र लोहिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments