सटाना महाराष्ट्र : गिरजा गौरव महिला मंच की ओर से महिला दिवस पर प्रोग्राम रखा गया जिसमें बी.के.अजूलता बहन को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर गिरजा गौरव महिला मंच के जिला अध्यक्ष पूजा दंडगवाड, तथा तालुका अध्यक्ष वैशाली सोनवने तथा आमदार की युगल श्रीमती संगीता दिलीप बोरसे तथा डॉक्टर अंजली जगताप उपस्थित थे, दीप प्रज्वलन करके प्रोग्राम की शुरुआत की गई। फूल और शॉल से स्वागत किया गया। बीके अंजूलता बहन बहन ऑन तथा मुख्य अतिथियों के हाथों से 10 महिला डॉक्टर तथा 10 महिला एडवोकेट्स को ट्रॉफी ,शॉल देकर सम्मान किया गया।
ब्रह्माकुमारी अंजूलता बहन ने ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था का परिचय देते हुए राजयोग मेडिटेशन का महत्व सुनाया तथा बी.के.सोनू ने गाइडेड मेडिटेशन कराया।





