बलागाम, गुजरात: ब्रह्मा कुमारीज़ केंद्र पर विश्व महिला दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में सरपंच श्री धीरज, बीजेपी जिला महिला मोर्चा की माझी प्रमुख पटेल प्रवीणा बहन पटेल एवं महिला मंडल के प्रमुख प्रमिला बहन उपस्थित रहे। बीके गीता बहन ने परिवार समाज देश के विकास में महिलाओं का क्या योगदान है उस पर समझाया। value एक्टिविटी काराई अंत में सभी को प्रभु प्रसाद दिया गया।


महिला दिवस कार्यक्रम में मंच पर विराजमान सरपंच श्री धीरजबा, बीजेपी जिला महिला मोर्चा के माजी प्रमुख प्रवीणा बहन पटेल, एवं महिला मंडलप्रमुख प्रमिला बहन बीके गीता बहन, बीके अल्पा बहन और प्रोग्राम में उपस्थित महिलाएं