इंदौर, मध्य प्रदेश। सुदामा नगर सेक्टर डी संबंधित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला उमेश नगर में ‘एक शाम प्रभु के नाम’ के अंतर्गत प्रोग्राम रखा गया। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से मूक बधिर स्कूल सचिव बहन अमिता मराठे बी. के. दामिनी दीदी बी. के. शैल दीदी व अन्य सभी भाई बहनें।