मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस: एन.एस.एस. के प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय इकाईयों के शिविर में नशा मुक्त...

हाथरस: एन.एस.एस. के प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय इकाईयों के शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान शिविर

हाथरस‚आनन्दपुरी कालोनी‚ उत्तर प्रदेश: सेठ पी.सी. बागला पी.जी. कॉलेज के एन.एस.एस. विशेष शिविर के पाँचवें दिन स्वयंसेवकों ने दयानतपुर गाँव में साक्षरता जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का आयोजन प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह छोंकर के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ. योगेश कुमार और डॉ. अंकिता मैडम के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने “Each one, teach one,” “शिक्षा हम सबका अधिकार, इसके बिना जीवन बेकार,” और “आधी रोटी खाएंगे, बेटी को पढ़ाएंगे” जैसे प्रभावी नारे लगाते हुए गाँववासियों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने गाँव के बुजुर्गों और अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने का प्रयास किया और उन्हें अपना नाम लिखना सिखाया। रैली से लौटने के पश्चात बौद्धिक सत्र की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना के साथ हुई। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत देवांशी, राधा, ज्योति, चित्रा और मीनू द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें रिंकी, दीपेश, नेहा, अवंतिका, मुस्कान और अंजलि सहित अन्य स्वयंसेवकों की प्रेरक सहभागिता रही। बौद्धिक सत्र में  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्विवरीय विश्व विद्यालय से वंदना दीदी, अमित भाई और दिनेश भाई मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को नशामुक्ति, आत्म-नियंत्रण, जीवन के लक्ष्यों, आत्म-चेतना और परमात्मा के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। नशामुक्ति पर विशेष रूप से रोचक उदाहरणों और प्रेरक कहानियों के माध्यम से बताया गया, साथ ही विभिन्न पैंफलेट और पोस्टरों के माध्यम से धूम्रपान, शराब और अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को समझाया गया। स्वयंसेवकों ने गाँववासियों को नशे के कारण होने वाले सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति जागरूक किया। यह सत्र स्वयंसेवकों और गाँववासियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा, जिससे सभी को शिक्षा और नशामुक्ति के प्रति एक नई दृष्टि प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments