मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।छतरपुर: विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ एवं जिला विधिक सेवा...

छतरपुर: विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जल सरोवर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम

जल है तो मानव जीवन का खुशियों भरा कल है –  न्यायाधीश विष्णु प्रताप सिंह सोलंकी जी

छतरपुर, मध्य प्रदेश। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान एवं सामाजिक परमार्थ सेवार्थ समितियों के प्रमुख जनों के मार्गदर्शन में संकट मोचन तालाब पर जल सरोवर स्वच्छता अभियान चला कर सभी ने श्रमदान कर तालाब को साफ किया और समस्त कचरे को निष्पादन हेतु नगर परिषद के ट्रैक्टर द्वारा कचरा प्रसंस्करण केंद्र पहुंचाया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश विष्णु प्रताप सिंह सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा, समाजसेवी शंकर लाल सोनी, प्रकाश जैन, श्री राम मंडल जेपी भट्ट, लीगल एडवाइजर रमाशंकर तिवारी, ब्रह्माकुमारी रीना सहित ब्रह्माकुमारीज़ के अन्य भाई बहनें एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थिति रहे।

न्यायाधीश विष्णु प्रताप सिंह सोलंकी ने कहा जल ही जीवन है। जल है तो मानव जीवन का खुशियों भरा कल है।

इस अवसर पर बीके रीना ने कहा जल हमारे जीवन का आधार है इसलिए जल को किसी भी तरीके से हमको बचाना है। और इसके लिए सभी को जल की एक-एक बूंद को सहेजने की प्रतिज्ञा करवाई।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता अधिकारी हेमंत  कुशवाहा  ने कहा कि हम लगातार ही जल की  स्वच्छता के लिए प्रयासरत रहेंगे।

इस स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान करने के लिए समाजसेवी शंकर लाल सोनी जी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ब्रह्माकुमारीज़ सहित सभी समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments