हरदोई, उत्तर प्रदेश। राजकीय कृषि महाविद्यालय के अभिविन्यास सह दीक्षारम्भ कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सिविल लाइंस व ज्योतिनगर केंद्र, की संचालिका बी.के.बहन रोशनी ने छात्रों को जीवन मे सफलता को योग के माध्यम से कैसे हासिल किया जा सकता है इस विषय पर अपना सारगर्भित उदबोधन दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी.एल.मौर्य ने पुष्प गुच्छ देकर बहन रोशनी जी को सम्मानित किया। इस अवसर पर बहन रोशनी ने एक वृक्ष भी रोपित किया और बी.के.रोशनी संचालिका ज्योतिनगर केन्द्र, हरदोई राजकीय कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सी.एल.मौर्य को सौगात देते हुए।







