– दादी रतनमोहिनी का 101 वां जन्मोत्सव आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मनाया
– देशभर से आईं वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी दीदियां रहीं मौजूद
– बग्गी में बिठाकर शांतिवन में बैंड-बाजे के साथ निकाली स्वागत रैली
आबूरोड,राजस्थान। ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का 101वां जन्मोत्सव आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मनाया गया। दादी ने अपना पूरा जीवन भारतीय सनातन संस्कृति अध्यात्म और याेग का संदेश विश्वभर में फैलाने में लगा दिया। उम्र के इस पड़ाव में भी आप 50 हजार ब्रह्माकुमारी बहनों का नेतृत्व करती हैं। मुंबई से आए अंतरराष्ट्रीय गायक हरीश मोयल एंड ग्रुप ने आध्यात्मिक गीतों की प्रस्तुति दी।

उत्सव के दौरान अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि दादी के साथ युवावस्था से ही अंग-संग रहने का सौभाग्य मिला। राजयोगिनी बीके जयंती दीदी ने कहा कि दादीजी ने भारत सहित विश्व के कई देशों में राजयोग का संदेश दिया है।आपका जीवन प्रेरक, आदर्श और मूल्यवान रहा। अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि दीदीजी के जीवन में हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है। अध्यात्म की गहराइयों को जाना है।
अनुशासन की मिसाल रहा जीवन-
अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि दादीजी का पूरा जीवन नियम, मर्यादाओं, अनुशासन और योग की मिसाल रहा। आपकी प्रेरणा और कुशल मार्गदर्शन में संस्थान आज इस ऊंचाई पर है। आप पिछले 35 वर्षों से युवा प्रभाव की अध्यक्षा भी हैं। संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि दादी हम सभी की प्रेरणा, शक्ति हैं। आपके मार्गदर्शन में यह विश्व विद्यालय ऐसे ही जन कल्याण की सेवाओं में आगे बढ़ता रहे।

दादी के जीवन पर पेश की नाटिका-
दादी कॉटेज से दादीजी को बग्गी में बिठाकर बैंड-बाजे के साथ डायमंड हॉल ले गए। जहां सभी का तिलक, पुष्पगुच्छ, माला, चुन्नी, हार, मुकुट से स्वागत किया गया। आन्ध्र प्रदेश से आए प्रेसिडेंट्स अवार्ड विनर एंड ग्रेड आर्टिस्ट कुमारी लिक्षिताश्री एंड ग्रुप, श्री एंड ग्रुप ने स्वागत नृत्य पेश किया। गुजरात गांधी नगर से आए 101 बीके भाई-बहनों द्वारा दादी जी को टोली प्रदान की गई। ओडिशा संबलपुर के नाट्य कला क्षेत्र के कलाकारों ने समां बांध दिया। रेडियो मधुबन की टीम ने दादी रतनमोहिनी के जीवन पर आधारित नाटिका शक्तिवंदन की प्रस्तुति दी। जालोर से आई कुमारी हंसी विश्वकर्मा ने गीत की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन महिला प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. बीके सविता दीदी व मीडिया विंग की मुख्यालय संयोजिका बीके चंदा दीदी ने किया।
ये भी रहे मौजूद-
संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी, राजयोगिनी बीके सुदेश दीदी व राजयोगिनी बीके शशी दीदी ग्लोबल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा, मीडिया विंग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश भाई, वरिष्ठ राजयोगी बीके प्रकाश भाई, आवास-निवास के प्रभारी बीके देव भाई सहित देशभर से आए दस हजार लोग मौजूद रहे।















