मौदा, महाराष्ट्र: ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा स्वास्थ जागृति आध्यात्मिक मेले का सफल आयोजन किया गया। 22 तारिख से 26 तारिख तक विभिन्न विषयोंपर संगोष्टिया आयोजित की गई जिसका उदघाटन नागपूर क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी रजनी दिदीजीने किया। उन्होंने कहा की यह मेला सभी के जिवन में सुख शांती समृद्धी लाने वाला है जिवन में हर इंसान को हर प्रकार की प्राप्ती कराने वाला है । बारह ज्योर्तिलिंग दर्शन चरित्र निर्माण पदर्शनी , वेलनेस, कुंभकर्ण झांकी, सकारात्मक स्वास्थ प्रदर्शनी, सहस्त्र शिवलिंग दर्शन, मेडीटेशन रूम, साहित्य कक्ष, आनेवाली दुनिया का दर्शन कराने वाली सुंदर झांकी स्वर्णिम भारत, वॅल्यू गेम, यौगिक खेती, व्यापार प्रदर्शनी, 3 D शे रखा गया था उसमें मोरेश्वर सोरतेजी मौदा शहर अध्यक्ष भाजपा, डॉसावरकर, डॉ आमिलडूके, जिसमें प्रमुखरूप से ज्ञान गंगा convent की प्रिंसीपल बोबडे मॅडम उपस्थित थे।
दूसरे दिन जादू के प्रयोग रखे गये थे, प्रशांत भावसारजी ने लोगो को जादू के प्रयोग द्वारा अंधश्रद्धा निर्मूलन का कार्य किया।
तिसरे दिन विशेष किसान भाईयो के लिये सम्मेलन था कृषि एवं ग्रामविकास प्रभाग की सक्रिय सदस्य राजयोगीनी प्रेमलता दिदीजीने किसानो को मार्गदर्शन करते हुए स्वस्थ धरती समृद्ध किसान इस विषय पर कहा धरती की कैसेट में रक्षा करनी है अगर धरती बचेगी तो हम बचेंगे। किसान भाईयो को नशे से दूर रहने का आवाहन किया गया । कैंसर जैसे रोग बढ रहे है प्रतिज्ञा भी करायी गयी इस कार्यक्रम में तापेश्वरजी वैदय माजी कृषि सभापती जि. प. नागपूर नेकहा की यह कार्यक्रम सभी के लिये बहोत आवश्यक है जिसमें रोहन सर डायरेक्टर रोहन राऊत डायरेक्टर Generious tech. Pvt. Ltd. ने कहा की वर्तमान समय हम सबको गौरक्षण आवश्यकता है। रासायनिक खाद के स्थान पर हरित खाद का प्रयोग कैसे किया जाया उसका उदारण प्रस्तुत किया इसमें प्रमुख रूप सें वानखेडे जी मौदा काँग्रेस कमेटि के अध्यक्ष कृष्णाजी हटवार उपस्थित थे बरहमाकुमारीब्रह्मा कुमारीज विद्यालय के यौगिक खेती करने वाले तथा र्निव्यसनी किसानो का सत्कार किया गया ।
चौथे दिन व्यापारी भाईयो के लिये सम्मेलन रखा गया था । व्यापार में वृद्धिका आधार दिव्य शक्तिया नागपूर से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी मनिषा दिदीजीने इस विषय पर कहा की आज compition के युग में व्यापारी भाईयो की अपने मन की शक्तियो को बढाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार में धन के साथ साथ पूण्य भी कमाये इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें सुनिल जोशी senior manager HR तथा administrative Head विशाखा Put. Ltd. उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, सकारात्मक विचारों में कितनी शक्ती होती है जो हम सोचते वही होता है । इस कार्यक्रम में किराणा असोशिएशन के अध्यक्ष नानाभाऊ इंगळे, राजूजी जैयस्वाल उपाध्यक्ष किराणा असोसिएशन, किर्तिमाला जैयसवाल ॲडवोकेट समाजसेविका, किशोरभाऊ जैयस्वाल मेडिकल असोशिएशन के सदस्य उपस्थित थे अंत में नानाभाऊ डुबेजी का सत्कार रखा गया जिन्होने छोटीसी पूंजी से व्यापार की शुरुवात की और सफल व्यापारी बन गये । पांचवे दिन युवाओं के लिये कार्यक्रम रखा गया था, अपने जिवन का शिल्पकार युवा इसमें नागपूर से आये धर्म भाई में कहा की आज के युवाओं को स्वयं में आध्यात्मिकता से जुडना चाहिये । मात पिता ने भी अपने बच्चों का आध्यात्मिक शिक्षाओं से जोडना चाहिये जिससे वह अंदर से सशक्त बने पढाई में एकाग्रता को बढाने के लिये ध्यान का महत्व समझाया । संगम बहन ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया, कु प्रिया ने नृत्य की प्रस्तूती दी। सभी को व्यसनो के प्रति जागरूकता दिलाने के लिये नशामुक्ति का नाटक प्रस्तूत किया गया। इस पूरे मेले का लाभ हजारो भाई बहनों ने लिया। कार्यक्रम की सराहना की यह सभी कार्यक्रम शिव प्रतिक सेलिब्रेशन लॉन में सम्पन्न हुये श्याम के समय यहाँ का वातावरण भक्ति भावना से भावविभोर हो जाता था रोज कार्यक्रम के पश्चात महाआरती का आयोजन होता था ।





