अलीगढ़,उत्तर प्रदेश। रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र द्वारा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग डिपो अलीगढ़ के कोच कप्तान को राजयोग ट्रेनिंग के साथ-साथ ईश्वरीय संदेश दिया गया । डिपो मैनेजर भ्राता सौरभ वत्स एवं साथ ही प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ सूरज भाई आदि रहे उपस्थित। सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने उपस्थित कोच कप्तान को तनाव मुक्त जीवन के बतायी कुछ युक्तियां।