मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीनई दिल्ली : सिस्टर शिवानी ने "इंटीग्रिटी स्पिरिचैलिटी इन मॉडर्न एजुकेशन -द...

नई दिल्ली : सिस्टर शिवानी ने “इंटीग्रिटी स्पिरिचैलिटी इन मॉडर्न एजुकेशन -द नीड ऑफ़ द ऑवर ” पर गणमान्यों को सम्बोधित किया

नई दिल्ली: AICTE HQ Auditorium में सिस्टर शिवानी को सुनने के लिए 400 से अधिक Vice चांसलर, डायरेक्टर्स , प्रोफेसर्स व् इंजीनियरिंग कॉलेजेस के स्टूडेंट्स उपस्थित हुए।
जिसमे मुख्य विषय “इंटीग्रिटी स्पिरिचैलिटी इन मॉडर्न एजुकेशन -द नीड ऑफ़ द ऑवर ” पर गणमान्यों को सम्बोधित किया।
AICTE के चेयरमैन प्रो टी जी सीताराम ने अपने वक्ता में कहा “अद्यात्मिक्ता शिक्षा का आधार है जो आज के समय में नैतिक मूल्यों का विकास हो।

सिस्टर शिवानी मुख्य वक्ता के रूप में कहा आज के युवा पीढ़ी को  “पॉजिटिव कॉन्टेंट ही  इमोशनल डाइट है ” आधारित होना चाहि। क्युकी आधुनिक युग में नयी महामारी जिससे युवा पीढ़ी “नींद तथा अन्य शिक्षा के अवसरों से  वंचित” हो रहे है।  
साथ ही UGC के फॉर्मर चेयरमैन प्रो डी पी सिंह-  ब्रह्मा कुमारिस के अध्यातिमिक शिक्षा  मिशन  को सराहा और प्रभावित होकर आगामी योजनाओ के लिए समर्थन किया।  

https://drive.google.com/drive/folders/1dMmH3QmUQWBfYyUNX-0BJzZ96-RbTjTd

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments