मुंबई – घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन घाटकोपर सबज़ोन ने गुड़ी पाड़वा, उगादी, चैती चाँद, चैत्र नवरात्रि को आध्यात्मिक उल्लास, उत्सवमयी जोश और प्रेरणादायी भावनाओं के साथ मनाया।
ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने गुड़ी पाड़वा, उगादी, चैती चाँद और चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर को बड़े उत्साह, पर्वीय उल्लास और आध्यात्मिक उत्थान के साथ मनाया। यह उत्सव पारंपरिक विधियों, प्रेरणादायक संदेशों और भव्य रैलियों का संगम रहा, जिसमें शांति, सकारात्मकता और नए आरंभ का संदेश दिया गया |
ब्रह्माकुमारीज़ पीस पार्क में आयोजित गुड़ी पाड़वा , उगादी, चैत्र नवरात्रि और चैती चाँद के कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न सामाजिक एवं महिला समूहों के सदस्य भी शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक लेज़ीम नृत्य से हुआ। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. विष्णुप्रिया इस आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने गुड़ी पाड़वा के आध्यात्मिक महत्व को समझाते हुए नए आरंभ, आत्मिक नवीकरण और धर्मयुक्त जीवन पर बल दिया, जिससे नर श्री नारायण जैसे गुणों को धारण कर सके और नारी श्री लक्ष्मी जैसी दिव्यता प्राप्त कर सके। उन्होंने म्यूजिकल, मूविंग मेडिटेशन द्वारा सभी को स्वर्गीय सुख की अनुभूति कराई | कार्यक्रम में गुड़ी की स्थापना की गई, जो विजय और सकारात्मकता का प्रतीक है, तथा एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने का सन्देश दिया गया|
घाटकोपर सबज़ोन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अनेक सामाजिक समूहों द्वारा – तिलक नगर, कांजुर मार्ग, कुर्ला पूर्व और कुर्ला पश्चिम में भव्य गुड़ी पाड़वा रैलियाँ निकाली गईं, जिनमें ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन ने भी सहभागिता की। इस दौरान सभी प्रतिभागी पारंपरिक परिधान में सुसज्जित होकर प्रतीकात्मक गुड़ी और पवित्रता, एकता एवं आंतरिक जागरूकता का संदेश देने वाले बैनर लेकर चले। इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण ‘स्वर्ग’ की सुंदर झाँकी थी, जिसमें श्री लक्ष्मी-नारायण विराजमान थे। इन रैलियों में भक्तगण, राजनेता , महिला समूह एवं युवा बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए |
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. विष्णुप्रिया ने इन रैलियों में भाग लेकर सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएँ दीं (महाराष्ट्रियन, तेलुगु, कन्नड़, कच्छी और सिंधी समाज में विशेष रूप से नव वर्ष मनाया जाता है।)
इसके अतिरिक्त, चैती चाँद के पावन अवसर पर, भारत की प्रसिद्ध रेडियो जॉकी RJ अर्चना (जो स्वयं भी एक सिंधी हैं और रेडियो सिटी 91.1 FM की रेडियो जॉकी हैं) ने राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज (आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता, प्रसिद्ध स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक) का इंटरव्यू लिया। इस दौरान राजयोगी निकुंज जी ने सभी को झूलेलाल जी (जिन्हें दरियालाल भी कहा जाता है ) उनसे प्रेरणा लेते हुए दो महत्वपूर्ण गुण अपनाने का संदेश दिया – पहला – समाने की शक्ति और दूसरा – दाता बनने की भावना।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन ने समाज में आध्यात्मिक जागरूकता और दिव्यता का संचार किया।



