रतलाम-पत्रकार कॉलोनी (म.प्र.) । राजयोगिनी दादी जानकी जी की पांचवीं पुण्य स्मृति को ‘वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस’ के रूप में मनाने के पश्चात श्रद्धांजलि देते हुए रतलाम सेवाकेंद्र संचालिका ब्र.कु. सविता दीदी, ब्र.कु. गीता दीदी, ब्र.कु. सावित्री दीदी, ब्र.कु. संगीता दीदी, ब्र.कु. रजनी दीदी, अन्य ब्रह्माकुमारी बहनें व भाई बहन।