मुख पृष्ठसमाचारजयपुर अर्जुन नगर की ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विभन्न जगह राखी कार्यक्रम रखकर...

जयपुर अर्जुन नगर की ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विभन्न जगह राखी कार्यक्रम रखकर रक्षा सूत्र बाँधा गया

जयपुर-अर्जुन नगर,राजस्थान: धन्वंतरी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन एंड हॉस्पिटल मानसरोवर के डायरेक्टर डॉक्टर आरके सैनी को ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधते हुए बी के भावना बहन।

जयपुर अर्जुन नगर। महेश नगर पुलिस थाने में थानाधिकारी एवं अन्य को रक्षा सूत्र बांधने के पश्चात समूह चित्र में बीके भावना बहन तथा अन्य।

जयपुर अर्जुन नगर। कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रेजिडेंट पुष्पेंद्र भारद्वाज को रक्षा सूत्र बांधते हुए बीके भावना बहन।

जयपुर अर्जुन नगर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 में सभी टीचर्स को रक्षा सूत्र बांधने के पश्चात समूह चित्र में बीके पदमा बहन एवं बीके भावना बहन तथा अन्य।

जयपुर अर्जुन नगर। वरुण पथ पुलिस थाने में  रक्षा सूत्र बांधने के पश्चात एसएचओ अमृता सिंह को  ईश्वरीय सौगात देते हुए ब्रह्मा कुमारी पदमा बहन एवं भावना बहन।

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सांगानेर के विधायक एवं पूर्व महापौर नगर निगम जयपुर श्रीमान अशोक लाहोटी जी को उनके निवास स्थान पर  ब्रह्माकुमारी पदमा बहन द्वारा शिव परमात्मा की राखी बांधी गई एवं पांच विकारों रूपी बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दिलवाया गया। बीके भावना बहन ने ईश्वरीय वरदान दिया। रक्षा सूत्र बंधवा कर सभी अति प्रसन्न हुए। अशोक लाहोटी जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद किया। अंत में समूह चित्र में  श्रीमान लाहोटी जी  ब्रह्माकुमारी पदमा बहन, बीके भावना बहन एवं अन्य।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments