दिल्ली : भारत के बारहवें प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा जी से दिल्ली में उनके निवास पर वसंत विहार सेवाकेन्द्र प्रभारी बी. के.क्षीरा दीदी ने मुलाकात की तथा उन्हे प्रॅक्टिकल मेडिटेशन तथा शिवानी बहन की किताब, टोली तथा स्लोगन तथा श्रीकृष्ण की फ्रेम भेट की ।
इस अवसर पर बी. के. डॉ. दीपक हरके, बी. के. विकास भाई, बी.के. दिव्या बहन उपस्थित थे|
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा जी से स्नेहभरी मुलाकात
RELATED ARTICLES