मुख पृष्ठराजस्थानमाउंट आबूआबू रोड: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने दादी के समाधि स्थल...

आबू रोड: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने दादी के समाधि स्थल पहुंच दी भावपूर्ण श्रद्धाजलि, कहा नारी शक्ति का प्रतीक थी दादी

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने दादी के समाधि स्थल पहुंच दी भावपूर्ण श्रद्धाजलि, कहा नारी शक्ति का प्रतीक थी दादी

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी समेत कई लोग मौजूद

आबू रोड, 12 अप्रैल। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा तथा राज्यमंत्री ओटराम देवासी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयेागिनी दादी रतनमोहिनी की समाधि स्थल पहुंच भावपूर्ण श्रद्धाजलि अर्पित की। इसके बाद वे दादी के कमरे में गये जहॉं दादी रहती थी वहॉं भी उन्होंने कुछ मिनट मौन रहकर दादी को याद किया। इसके बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दादी का जीवन मानवता के लिए समर्पित था। उन्होंने इस संस्थान को दुनिया के कई देशों में पहुंचाने का महान कार्य किया। उन्हें हमेशा इसके लिए याद किया जायेगा।

मौके पर उपस्थित राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि दादी का जाना आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने उनके निर्देशन में बड़ी उंचाईयां प्राप्त की है। दादी के प्रयासों से इस संस्थान ने स्वच्छता से लेकर कृषि गा्रम विकास एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती रही हैं। सरकार का हमेशा ही हर कदम पर इस संस्थान का सहयोग अतुलनीय है। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, आबू पिण्डवाड़ा विधायक समारामग गरासिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा, बीके मृत्युंजय, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणपत सिंह, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, बाबू भाई पटेल, बीके प्रकाश तथा पीआरओ बीके कोमल समेत कई लोग उपस्थित थे।

राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी से मुलाकातः इसके बाद उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द्र बैरवा समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी से मुलाकात की। तथा संस्थान के आगे की गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान बीके मोहिनी दीदी ने कहा कि राजयोग ध्यान से व्यक्तिगत जीवन ही नहीं बल्कि राजनीतिक जीवन में भी इसका बड़ा महत्व है। एसडीएम शंकर लाल समेत कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments