मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रनवी मुंबई-ऐरोली: महावीर जयंती शांति रैली में आध्यात्मिक और सामाजिक समागम

नवी मुंबई-ऐरोली: महावीर जयंती शांति रैली में आध्यात्मिक और सामाजिक समागम

महावीर जयंती पर ऐरोली जैन मंदिर में निकाली गई भव्य रैली – प्रेरक संदेशों से गूंजा वातावरण 
स्थान: श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर, ऐरोली, नवी मुंबई

नवी मुंबई-ऐरोली,महाराष्ट्र: महावीर जयंती के पावन अवसर पर, श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर, ऐरोली (सेक्टर 19) में एक भव्य शांतिरैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह रैली भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों और आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु निकाली गई थी।

विशेष अतिथि संजीवजी नाइक साहेब, पूर्व खासदार, ठाणे जिले ने व्यक्त किया कि हर व्यक्ति को महावीर स्वामी जैसे गुणों को अपनाना चाहिए – जिन्होंने अपने जीवन में त्याग, करुणा और अहिंसा को सर्वोच्च रखा। सुचित्रा मैडम, विभागीय उपसंचालक ने जैविक खेती के प्रचार और सतत जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया, सभी को प्रकृति से जुड़कर पर्यावरण की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। दिलीप पटेल साहेब ने भी अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर, ब्रह्माकुमारी मीरा  बहन ने भगवान महावीर की शिक्षाओं को वर्तमान जीवन से जोड़ते हुए कहा:
“आज के इस शुभ अवसर पर, हम सभी भगवान महावीर स्वामी की पुण्य स्मृति में एकत्र हुए हैं – जिन्होंने सम्पूर्ण मानवता को अहिंसा, संयम और आत्मकल्याण का दिव्य मार्ग दिखाया। हम ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से उनके जीवन को आत्मिक जागृति और विश्वशांति की प्रेरणा मानते हैं। अहिंसा का अर्थ केवल बाहरी हिंसा से दूर रहना नहीं, बल्कि विचारों, वाणी और व्यवहार में भी शुद्धता और प्रेम अपनाना है। इस महावीर जयंती पर हम सभी संकल्प लें कि अहिंसा, सच्चाई और आत्मिक जागृति को अपने जीवन का आधार बनाएंगे।”

ब्रह्माकुमारी ऊषा बहन ने संजीवजी नाइक साहेब और अन्य सभी अतिथियों को दिव्य उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

कार्यक्रम का समापन आध्यात्मिक गीतों, बच्चों की प्रस्तुतियों और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।

ऐरोली जैन समाज ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

विशेष उल्लेखनीय है कि दीनेशजी पारेख, भाजपा कार्यकर्ता ने ब्रह्माकुमारी संस्था को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, जिससे यह आयोजन और भी प्रेरणादायक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बना।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments