आबू रोड , राजस्थान। ब्रह्मा कुमारीज के सामुदायिक रेडियो, रेडियो मधुबन 107.8 एफएम समय प्रति समय आबूरोड ब्लॉक के आसपास सभी वर्गों के जनहित के लिए कुछ ना कुछ कार्यक्रम के माध्यम से आध्यात्मिक सशक्तिकरण करते रहते हैं । इस संदर्भ में रेडियो मधुबन के कम्युनिटी आरजे बीके पवित्र भाई और दिल्ली से आए हुए प्रोफेसर बी के गौरी शंकर मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा रॉयल राजस्थान पब्लिक स्कूल आबू रोड में ‘ मेथ एंड मेडिटेशन ‘ कार्यशाला प्रिंसिपल श्रीमान जनक प्रताप सिंह राठौड़ जी के अनुमति से संपन्न हुई। जिसमें समस्त स्टाफ के साथ-साथ क्लास 7th से लेकर 12th तक लगभग 300 बच्चों ने मेडिटेशन और मेथ कार्यशाला का लाभ लिया।
कार्यशाला के अंत में कुछ सिलेक्टेड बच्चे रेडियो मधुबन के कार्यक्रम मेरा गांव मेरा अंचल के लिए स्पीच और संगोष्ठी के माध्यम से अपना हुनर को जन-जन तक पहुंचाया । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं मुख्यालय आने की इच्छा जताई ।






