महासमुंद छत्तीसगढ़। महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी बहनो ने स्लम एरिया के लोगों को दिया परमात्मा का दिव्य संदेश और सभी को ईश्वरीय प्रसाद के साथ सौगात वितरण किया।
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष भ्राता रत्नेश सोनी मुख्य अतिथि और वार्ड पार्षद भ्राता राहुल बी के सुषमा बी के डोमेश्वरी बहन पूर्व पार्षद बहन मीना एवं संस्था के भाई बहने शामिल हुए।




