कोलकाता,पश्चिम बंगाल । ब्रह्मा कुमारीज़ बारनगर सेवाकेंद्र की बी के पिंकी को बाबासाहेब आंबेडकर कल्चरल कॉलेज की ओर से कृति वास स्मृति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व मंत्री, विधयक और तृणमूल के चिकित्सक संगठन प्रोग्रेसिव डॉक्टर असोसिएसन के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार मांझी और कल्चरल कॉलेज के संपादक दिलीप विश्वास द्वारा दिया गया।