इंदौर,मध्य प्रदेश। वर्तमान समय भागदौड़ की जिंदगी में मानव अपनी आंतरिक शक्तियों को भूलता जा रहा है जिसके कारण अनेक मानसिक रोग पैदा होते जा रहे हैं आज के मानव को स्वयं की पहचान नहीं होने के कारण अनेक मानसिक, शारीरिक विकृतियों जन्म लेती जा रही है । आज पूरा विश्व में चिंता, भय ,तनाव ,आत्महत्या अनिद्रा के रोग बढ़ते जा रहे हैं ।इसके कारण अनेक दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। यह विचार ब्रह्मा कुमार नारायण भाई जीवन जीने की कला की विशेषज्ञ ने नारकोटिक्स विभाग में अधिकारियों के लिए मेडिटेशन किस तरह से मेडिसिंस का कार्य करता है इस विषय पर अपने संबोधन में बताया मेडिटेशन में मन हमारा सत्य परमात्मा से जुट जाता है तो परमात्मा से हमें शांति खुशी प्रेम आनंद की वाइब्रेशंस आत्मा को प्राप्त होते हैं वह तरंगे मन को शक्तिशाली बनाती है और मन शरीर के अंगों को शक्तिशाली बनाता है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पिंकी बहन ने संस्था का परिचय दिया और बताया कि राजयोग से ही हर बीमारियों का समस्याओं का समाधान मिलता है राजयोग अपनी स्वयं की चेतन को परमात्मा पिता से जोड़ना इसे ही हम शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं ।कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्राएं भी मौजूद थी और विभाग के कई अधिकारी ने लाभ लिया और इंदौर शहर में युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए संस्था को सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक संतोष हाड़ा ,प्रीति जैन ,राजेंद्र चतुर्वेदी , व निरीक्षक सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे।






